Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जनपद सम्भल में आषा सम्मेलन का भव्य आयोजन

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




जनपद सम्भल के स्थापना दिवस के सुअवसर पर आयोजित सम्भल कल्कि महोत्सव/ विकासोत्सव में आज दिनाँक 01.10.2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में विशाल आशा सम्मेलन का भव्य आयोजन बड़ा मैदान, निकट कलैक्ट्रेट बहजोई, में किया गया।

आशा सम्मेलन का उद्घाटन जिलाधिकारी डा॰ राजेन्द्र पैंसिया तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री गोरखनाथ भट्ट द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ तरूण पाठक की उपस्थिति में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वालित कर किया गया। तत्पश्चात् बनियाखेड़ा ब्लॉक की नीलम आशा द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। ब्लॉक बहजोई की आशा श्रीमती हँसमुखी द्वारा एन॰एच॰एम॰ गीत प्रस्तुत किया गया। अन्य ब्लॉक की आशाओं द्वारा भी नाटिका, गीत आदि की प्रस्तुति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

माननीय माध्यमिक शिक्षा मन्त्री, उ॰प्र॰ सरकार श्रीमती गुलाब देवी जी की रिकार्डेड वीडियो का प्रसारण भी किया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि आज ग्रामीण अंचल में जो भी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रहीं हैं; वे हमारी देवतुल्य आशा दीदीओं के बिना उपलब्ध कराया जाना सम्भव ही नहीं है। हमारी आशा दीदीयाँ, आम जनमानस के मध्य प्रदान की जाने वाली समस्त स्वास्थ्य सेवाओं के प्रत्येक बिन्दु पर अपने लम्बे कार्यकाल के उत्कृष्ट अनुभव के आधार पर पूर्ण ज्ञान रखती हैं। है। यदि गर्भावस्था में सारी योजनाओं का लाभ नहीं प्रदान किया गया अथवा द्वितीय व तृतीय ट्राई-सेमेस्टर में पूर्ण टीकाकरण लाभ नहीं उठाया गया तो गर्भस्थ शिशु का पूर्ण विकास होना सम्भव नहीं होगा। यदि डाक्टर भगवान है तो हमारी आशा दीदीयाँ भी ग्राम-देवियाँ है।

जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित/क्रियान्वित राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी जिससे वे अपने गाँव/कार्य-क्षेत्र के जनमानस को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर सकें। पार्टनर एजेन्सियों के जनपदीय प्रतिनिधियों के द्वारा भी नवजात तथा पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीकाकरण द्वारा किन-किन जानलेवा बिमारियों से बचाव तथा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का संचालन डा॰ योगेन्द्र प्रसाद जोशी द्वारा किया गया।

उपरोक्त आयोजन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ कुलदीप कुमार आदिम व डा॰ पंकज कुमार बिश्नोई, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ सन्तोष कुमार, डा॰ विश्वास अग्रवाल व डा॰ हरवेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक-एन॰एच॰एम॰ श्री संजीव कुमार राठौर, ए॰आर॰ओ॰ श्री संजीव कुमार, नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक श्री मुकेश चन्द्र शर्मा, डी॰सी॰पी॰एम॰ श्री अरबाब मेंहदी, डी॰ई॰आई॰सी॰ प्रबन्धक श्री मनु तेवतिया, पी॰पी॰एम॰-एन॰टी॰ई॰पी॰ श्री पंकज यादव, लेखा लिपिक-एन॰एच॰एम॰ श्री राजेश राय, श्री नितिन वार्ष्णेय, श्रीमती प्रीति चाहल, श्रीमती लवली सक्सेना, श्री देवराज श्रीवास्तव, राहुल वार्ष्णेय, श्याम सिंह, संचित शर्मा, अनुराग आदि उपस्थित रहे।


 - o -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies