Dhanteras 2024 कब है धनतेरस, किस मुहूर्त में पूजन करने से मां लक्ष्मी घर में करती हैं वास, जानें
दिवाली की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है. इस दिन हर परिवार अपनी आर्थिक क्षमता के आभूषण, वाहन, जमीन, घर आदि में निवेश करते हैं.
धनतेरस पूजा मुहूर्तः शाम 6 बजकर 14 मिनट से 7 बजकर 52 मिनट तक
2024 में धनतेरस पूजन मुहूर्त की कुल अवधिः 01 घंटा 38 मिनट
प्रदोष कालः दोपहर 5 बजकर 19 मिनट से रात 7 बजकर 52 मिनट
वृषभ कालः दोपहर 6 बजकर 14 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक
त्रयोदशी तिथि प्रारंभः 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से
त्रयोदशी तिथि समापनः 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक
क्या है यम द्वीप
धनतेरस के दिन ही यम द्वीप, जिसे यम दीपम के नाम से भी जाना जाता है. यह धनतेरस के दिन (त्रयोदशी तिथि) को मनाया जाता है. इस दिन शाम होने पर घर के बाहर एक दिया जलाया जाता है. इस अनुष्ठान को यम दीपम कहा जाता है. यह दीपक मृत्यु के देवता यमराम के लिए जलाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि यम के नाम इस दिन दीपदान करने से यमदेव खुश होते हैं और परिवार के सदस्यों को अकाल मृत्यु दंड नहीं देते हैं या कहें तो अकाल मृत्यु से रक्षा करते हैं.