थानाध्यक्ष महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा “टूटते_परिवारों_को_जोड़ने_की_एक_पहल” के तहत
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती दिनांक-09.11.2024 को पति-पत्नी के 02 जोड़ों के मध्य आपसी मन-मुटाव/ मतभेद, पारिवारिक कलह की बात को लेकर विगत कई माह से आपसी रिश्ते खराब होने के कारण एक-दुसरे के साथ न रहने की इच्छा/ चाह के साथ अलग रह रहे थे, जिन्हें प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा महिला थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर काफी समझा-बुझा कर उनके बीच उत्पन्न आपसी मन-मुटाव/ मतभेद, पारिवारिक कलह को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-ख़ुशी विदा किया गया |
पुलिस टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रभारी निरीक्षक डा0 शालिनी सिंह जनपद बस्ती ।
2- म0का0 सुमन सिंह, म0का0 ममता सिंह, म0का0 सालेहा बानो महिला थाना जनपद बस्ती|