हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
अवतार नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति पर अपराधियों ने की फायरिंग, दो खोखा बरामद
जिले के अवतारनगर थाना को मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि अवतारनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पंप के पास प्रेमजीत सिंह एवं उनके परिवार पर कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना कारित की गई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटनास्थल के निरीक्षण के क्रम 02 खोखा बरामद हुआ है। इस घटना के संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अवतारनगर थाना कांड सं0- 379/24, दिनांक 24.12.24 धारा 109/326 (जी)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।