हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एक नाबालिग लड़की को कराया मुक्त
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जनताबाजार थानान्तर्गत 01 नाबालिग लड़की को कराया गया मुक्त
1 आर्केस्ट्रा संचालक को किया गया गिरफ्तार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया की गुरुवार को जनताबाजार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विनाका आर्केस्ट्रा के संचालक लहलादपुर हाईस्कुल के पीछे अपने घर में 01 नाबालिक लड़की को कैद कर के रखा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक के घर को विधिवत घेराबन्दी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त नाबालिग लड़की को बरामद कर आर्केस्ट्रा संचालक राजेश महतो, पिता रामाशीष महतो, सा०-बनियापुर अमाव, थाना बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग लड़की के द्वारा बताया गया कि पैसे का लालच देकर व जोर जबरदस्ती आर्केस्ट्रा में कार्य करवाया जाता था। इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड सं0-270/24 दिनांक 12.12.24 धारा 143 (1)/145/98/ बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।