भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर "सुशासन दिवस" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों व राष्ट्र निर्माण में योगदान का स्मरण किया गया तथा सम्पूर्ण पुलिस लाइन का भौतिक निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 25.12.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर "सुशासन दिवस" मनाया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राम नयन सिंह द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व उनके आदर्शों व राष्ट्र निर्माण में योगदान का स्मरण किया गया।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही जनपद के समस्त थानों में भी सुशासन दिवस मनाया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा उनके आदर्शों को आत्मसात करने की शपथ ली गयी।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरिक, भोजनालय, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, स्टोर व पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण किया गया व सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।