प्रयागराज महाकुंभ माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के के बाद जहाँ श्रद्धांलुओं की वापसी हो रही है
वही प्रयागराज की सड़को पर अवैध तरीके से मोटर साइकिल पर लोग श्रद्धांलुओं को संगम छेत्र से 300रुपए प्रति सवारी लेकर प्रयागराज जंकसन तक पहुंचाने का काम कर रहे है जानसेनगंज चौराहे पर भारी मात्र मे पुलिस के जवान होने पर भी नहीं दिख रहा है अवद्ध बाइकर के दिलो मे ख़ौफ़ चाय मोटर साइकिल हो या स्कूटी सभी पर 4 सवारी लाड कर हज़ार की वसूली कर रहे है यह अवैध बाइकर मध्यप्रदेश राजस्थान कौसम्बी प्रतापगढ़ मिर्जापुर की गाड़ियों को चला रहे है बाइकर जो जो जानसेनगंज से स्टेशन की ओर चलते जा रहे है पुलिस प्रसासन को इन बाइकर पर रोक लगाने की है जरूरत जो प्रयागराज की छवि को धूमिल कर रहे hai