आगामी त्योहारों को लेकर राजघाट पुलिस अलर्ट
राजघाट पुलिस ने पैदल गश्त कर आमजनमानस में कराया सुरक्षा का एहसास
थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा ने सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालो को दी सख्त चेतावनी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आगामी त्योहारों को लेकर गोरखपुर पुलिस अलर्ट हो गयी है एक दो दिनों के बाद रमजान माह की शुरुआत होने जा रही है वही त्योहारों को लेकर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ और चोर उचक्कों से आमजनमानस की हिफाजत करने के लिए राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिंन्हा ने कमर कस ली है एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिए है की अपने अपने थाना क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखे और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा पुलिस फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास करवा रहे है।आगामी त्योहारों को देखते हुए राजघाट पुलिस अभी से सतर्क और सजग दिख रही है। राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने राजघाट थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर, पाण्डेयहाता, नार्मल, घंटाघर बसन्तपुर, मदरसा चौराहा आदि अलग अलग इलाको में पैदल गश्त कर के जनता में पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया थाना प्रभारी राजघाट ने पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों से बातचीत भी किया उन्होंने दुकानदारों से कहा कि आप लोगो को अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी होती है तो फौरन पुलिस से संपर्क करे पुलिस तत्काल प्रभाव से आपकी मदद करेगी जिन दुकानदारों ने अभी तक सीसीटीवी कैमरे नही लगवाए है वो ततकाल लगवा ले या जिन दुकानदारों के कैमरे खराब है उसे तुरंत ठीक कर ले ताकि कोई घटना होने पर अपराधियों को तत्काल पकड़ा जा सके उक्त बातें थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने व्यपारियो दुकानदारों से कहते हूए नज़र आये पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने सड़कों पर ठेला खोमचा और ई रिक्शा वालो पर भी सख्त नज़र आये उन्होंने अवैध अतिक्रमण करने वालो को सख्त हिदायत दिया कि तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए साथ ही ई रिक्शा वालो को भी हिदायत दी गयी कि सड़क पर ई रिक्शा खड़ा करके जाम की स्थिति न पैदा होने दे जो मार्ग निर्धारित किया गया है उसी मार्ग से सवारियां भरे सड़क पर ई रिक्शा खड़ा करके जाम लगाया तो एमवीएक्ट के अंतर्गत कड़ी करवाई की जाएगी। राजघाट थाने की पुलिस ने दो पहिया चार पहिया वाहनों की संघन जांच भी की जांच में चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोल कर चेक किया गया तो वही दो पहिया वाहन चालकों की जामातलाशी भी की गई वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर कार्यवाही भी की गई। सड़कों पर जिस तरह से राजघाट पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है उससे आमजनमानस में भी एक बात का सुकून है कि पुलिस हर वक्त जनता के बीच मे मौजूद है।