Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बच्चो का, बच्चो के लिए, बच्चो के द्वारा मेला का आयोजन

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




बच्चो का, बच्चो के लिए, बच्चो के द्वारा मेला का आयोजन


विकास खंड गुन्नौर के संविलयन विद्यालय गुन्नौर में बेसिक शिक्षा विभाग एवं इन्वाल्व फाउंडेशन के तत्वाधान में और खंड शिक्षा अधिकारी विनोद मेहरा के मार्गदर्शन में निपुण चैंपियन के नेतृत्व में मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में कौशल अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करना और उन्हें प्रोत्साहित करना।  

निपुण चैंपियन मेला में 20 विद्यालय के शिक्षक और निपुण चैंपियन ने अपने गतिविधि के साथ प्रतिभाग किया, जिसमे उन्होंने अपने विज्ञान गैलरी, प्रोजेक्ट का प्रदर्शन, सोलर प्रोजेक्ट और कई प्रकार के गतिविधि का निपुण चैंपियन मेले में प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ भट्ट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी जी  ने प्रतिभाग किया और मेले का अवलोकन करके  गतविधि की खूबियों को निपुण चैंपियन से समझा और शाबाशी दी। 

मुख्य अतिथि जिला अधीक्षक कृष्णकुमार विश्नोई जी ने सभी निपुण चैंपियन और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा इस तरह के बाल केंद्रित मेले का आयोजन सरकारी स्कूल में पहली बार देख रहा हूं, जहां पर प्रत्येक कार्यक्रम को निपुण चैंपियन के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है। अधीक्षक साहब ने खुद अपने अध्यापन के दौरान निपुण चैंपियन होने का जिक्र किया और कहा कि निपुण चैंपियन से आत्मविश्वास आता है उसी का प्रतिफल है कि हम आपके बीच मुख्य अतिथि बनकर आए है। जिससे छात्रों में कई प्रकार के कौशल में वृद्धि होगी जो इनको भविष्य में बढ़ने में बहुत सहायक होगा और कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और पीयर लार्निग के महत्त्व पर जोर दिया|  


इस मेले में पूरी व्यवस्था जैसे मुख्यातिथि का स्वागत करना, टी. एल. एम. के बारे में विस्तार से चर्चा और एंकरिंग आदि सब निपुण चैंपियन के ही नेतृत्व  में किया गया ।    


इस कार्यक्रम में इंवॉल्व फाउंडेशन  की संदीप कुमार सोनी , ब्लॉक के एस. आर. जी., ए. आर. पी., शिक्षकगण और इंवॉल्व की टीम उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies