हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
मुख्य विकास अधिकारी महोदय जनपद सम्भल की अध्यक्षता में जनपद से आलू के निर्यात पर चर्चा की गई। अलीगढ़ से आए आलू निर्यातक श्री आर. पी. पचौरी के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने जनपद सम्भल से सूर्या प्रजाति के आलू को निर्यात करने हेतु कृषकों से आग्रह किया।
सूर्या प्रजाति के आलू को निर्यात हेतु खरीद करने के लिए निर्यातक श्री पचौरी एवं कृषक/ FPO प्रतिनिधि गुरवीर सिंह, प्रवीण कुमार, विक्रांत गुप्ता, मोहम्मद आसिम के बीच समझौता हुआ। सबसे पहले मोहम्मद आसिम के खेत से अब आलू का निर्यात विदेश में किया जाना तय हुआ है। जिसके फल स्वरुप अब जनपद संभल का आलू विदेश में भी भेजा जाएगा। जिला प्रशासन का यह कदम किसानों को आलू का बाजार भाव से अधिक मूल्य दिलाने में सार्थक भूमिका निभाएगा। इसके लिए स्वयं मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय ने पहल की थी। सम्भल जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग-कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं कृषि निर्यात विभाग इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
श्री अरुण कुमार त्रिपाठी उपनिदेशक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के कृषक एवं एफपीओ इस कार्य हेतु आगे आए जिससे किसानों के संगठन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
श्री सुघर सिंह जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किसानों से अपील की गई कि किसानों द्वारा जो आलू निर्यात हेतु प्रयोग में लाया जाएगा उसे कोल्ड में स्टोर करते समय निर्धारित ग्रेड करके ही स्टोर करें ताकि भविष्य में निकालते समय धन एवं समय की हानि ना हो।
श्री एक सिंह कृषि विदेश व्यापार निरीक्षक ने अवगत कराया कि अलीगढ़ के आलू निर्यातक द्वारा सिर्फ सूर्या वैरायटी का आलू ही खरीदा जाएगा जिसका साइज 250 ग्राम से अधिक का हो तथा आलू में कटिंग अथवा कोई भी हरा हिस्सा न हो।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आलू निर्यात करार होने पर खुशी जाहिर की गई तथा उन्होंने बताया कि इससे जनपद के किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा एवं जिले के आलू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
निर्यातक, मंडी प्रतिनिधि, कृषक प्रतिनिधि, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट श्री गुप्ता जी आदि मौजूद रहे।