हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
शैक्षिक सत्र 2025- 26 के अन्तर्गत स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कलक्ट्रेट सभागार से हुआ शुभारंभ
मा. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उ. प्र. धर्मवीर प्रजापति द्वारा रैली एवं प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सम्भल ( बहजोई) 1 अप्रैल 2025
आज नव शैक्षिक सत्र 2025- 26 में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मा. मुख्यमंत्री उ. प्र श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बरेली कॉलेज मैदान बरेली से किया गया जिसका सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार तथा जनपद के समस्त विकास खंड तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं विद्यालय में देखा गया।
कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उ. प्र. श्री धर्मवीर प्रजापति तथा विशिष्ट अतिथि मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव एवं पूर्व मंत्री तथा पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव तथा जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश शंकर राजू तथा जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक गण तथा विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम आज से प्रारम्भ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली एवं प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथि मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव एवं पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि द्वारा सभागार में उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया ने अपने संबोधन में कहा कि नव शैक्षिक सत्र के अन्तर्गत बच्चों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन हो , बच्चों की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।अध्यापक बच्चों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें तथा क, ख, ग, घ के आधार पर शिक्षा दें। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति निरंतर बनी रहे, उनका विद्यालय में ठहराव रहे उस पर विशेष ध्यान दिया जाए।तथा बच्चों की उपस्थिति बढाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। बच्चों के नामांकन के साथ साथ विद्यालय के प्रथम दिन बच्चों का चंदन एवं रोली का टीका लगाकर स्वागत किया जाए।स्कूल चलो अभियान की रैली के साथ संचारी रोग नियंत्रण की रैली भी निकाली जाए तथा इसके साथ विद्यालयों की प्रार्थना सभा में संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित शपथ दिलाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए आशाएं एवं आंगनबाड़ी प्रत्येक घर दस्तक देकर घरों में गमले, मिट्टी के टूटे पात्र तथा टायर ,फ्रिज के पीछे वाला स्थान आदि को चेक करें तथा लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हाई रिस्क एरिया में कैम्प लगाया जाए। सोर्स रिडक्शन गतिविधियां भी करायी जाएं। मच्छर दानी के प्रयोग के लिए जागरूक किया जाए तथा विद्यालयों के बच्चे पूरे शरीर को ढक विद्यालय आयें । डब्ल्यू एच ओ एवं यूनिसेफ की मॉनिटरिंग रहे तथा जब भी टीम जाए वहाँ साफ सफाई रेमेडियल टीचिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बच्चों की एक्सपोजर विजिट को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को गौशालाओं की विजिट भी करायी जाए। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित गौ वंशो को संरक्षित किया जाए। सभी शिक्षक स्वाध्याय करें। डिप्टी कलक्टर शुभि गुप्ता द्वारा असर रिपोर्ट के विषय में बताया गैर मान्यता प्राप्त तथा मानक विहीन विद्यालयों को बंद कराने का कार्य किया जाए। नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू ने कहा कि बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में व्यापक रूप से परिवर्तन हुआ है।नगर पालिका शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का अच्छे से निर्वाहन करेगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए महत्वपूर्ण है शिक्षा समाज, देश एवं स्वयं के जीवन में परिवर्तन का साधन है। भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू ने कहा कि बेसिक शिक्षा में जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में जमीनी स्तर पर सुधार हुआ है। जो भी जिम्मेदारी मिले उसको आत्मीयता के साथ निभाया जाए। मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि हर बच्चा शिक्षित हो। स्कूल चलो अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में चलाया जाए। श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए भी सरकार द्वारा व्यवस्था की गयी है अटल आवासीय विद्यालय खोले गये हैं। सरकारी विद्यालयों में योग्य शिक्षक अध्यापन का कार्य करते हैं। सभी विभाग सेवा भाव से कार्य करें। मन में सेवा का भाव रहे। स्वच्छता पर भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। प्रकृति को संरक्षित रखें।कार्यक्रम के अन्तर्गत निशुल्क पुस्तक वितरण भी किया गया सभागार में प्रतीकात्मक रुप से 5 बच्चों को निशुल्क स्कूल पुस्तकों का वितरण किया गया। मा. मंत्री जी ने जनपद के 16 पीएम श्री विद्यालयों की श्री कृति पत्रिका का भी विमोचन किया गया। स्कूल चलो अभियान अंतर्गत संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह् एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा अध्यापक गण उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।