हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिये भू-अर्जन की प्रक्रिया को तेजी से करें पूरा- डीएम
जिला में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिये भूमि की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने बैठक किया। मुख्यरूप से भारत माला परियोजना के तहत एन एच-139W, गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर पश्चिम में नये 6 लेन पुल निर्माण, राम-जानकी मार्ग , रिविलगंज बाईपास, शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड परियोजना के लिये किये जा रहे भू-अर्जन कार्य की समीक्षा की गई। भारतमाला परियोजना के तहत एन एच-139 W के बाकरपुर-मानिकपुर खंड में सारण जिला के 22 राजस्व ग्राम में लगभग 99 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पंचाटियों को भुगतान में तेजी लाने के लिये घर-घर जाकर संपर्क कर कार्य को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया। गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर पश्चिम में नये 6 लेन पुल निर्माण परियोजना के तहत 6 राजस्व ग्राम में रैयती भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस परियोजना के एलाइनमेंट में पड़ने वाली सभी सरकारी भूमि का दखल परियोजना के लिये प्राधिकृत एजेंसी को दिया जा चुका है। रैयती भूमि के भूर्जन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया गया।राम-जानकी पथ परियोजना के लिये जिला के 8 राजस्व ग्राम के 583 पंचाटियों की लगभग 23 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा रहा है। मुआवजे के भुगतान हेतु शेष पंचाटियों के घर घर जाकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।रिविलगंज बाईपास के लिये 14 राजस्व ग्राम के 557 पंचाटियों से लगभग 30.7 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा रहा है। भुगतान हेतु शेष पंचाटियों को भी जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड परियोजना के तहत जिला के 3 राजस्व ग्राम के 256 पंचाटियों से 22.25 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा रहा है।सभी को अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।गड़खा बाईपास, परसा बाईपास एवं अमनौर बाईपास के निर्माण हेतु भू-अर्जन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया गया। छपरा में डबल डेकर के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश पुल निर्माण निगम के अभियंता को दिया गया।जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भू-अर्जन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिये जिला भू-अर्जन कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी लगातार फील्ड में जाएंगे तथा सभी संबंधित अंचलाधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए अलग अलग नोडल पदाधिकारी भी नामित किया है। इन सभी पदाधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करते हुये भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लेकर योजना के क्रियान्वयन में प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया।बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित अभियंता, विभिन्न परियोजनाओं के नामित नोडल पदाधिकारी, भू-अर्जन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे तथा अन्य अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता,सभी संबंधित अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।