Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 


सम्भल ( बहजोई) 24 जून 2025*





   बैठक के अन्तर्गत माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व बैठक में   अवगत कराये गये मुद्दों पर क्या क्या कार्यवाही हुयी उसपर  चर्चा की गयी।

   मा. विधायक सम्भल द्वारा रखे गये  बिन्दु  कि सम्भल के आस पास बस्तियों की संख्या बढ़  गयी है, उन बस्तियों में    विद्युत आपूर्ति बढ़ाने के बिंदु पर जिलाधिकारी ने अधिक्षण अभियंता को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  मा. जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मा. विधायक सम्भल कोटला हसनपुर मुनजब्ता, गुमसानी रीठ एवं मढकाबली में बिजलीघर बनाये जाने के संबंध में अधिक्षण अभियंता ने बताया कि उक्त नंबर 5 बिजलीघर आरडीएसएस  योजना के द्वितीय चरण में प्रस्तावित है। 

     मा. जिला पंचायत अध्यक्ष तथा मा. विधायक सम्भल द्वारा जनपद में चल रहे अवैध अस्पतालों पर कार्यवाही के बिन्दु पर  जिलाधिकारी ने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह नियम विरुद्ध अवैध अस्पतालों को बंद कराएं एवं एक निर्धारित समयावधि वाद पुनः उसका निरीक्षण कर अवैध  संचालन पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करें। जो अस्पताल सील किये जा रहे हैं उनकी सूची पुलिस एवं प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान वे अवैध संचालित अस्पतालों का निरीक्षण भी करें एवं सील किये गये अवैध अस्पतालों की एक पंजिका तहसील स्तर पर रखी जाए। मा. विधायक सम्भल एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के बिन्दु चिकित्सकों की तैनाती  के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में डाक्टर की तैनाती हेतु  अनुस्मारक निर्धारित समयांतराल पर नियमित रूप से  शासन को भेजते रहना सुनिश्चित करें। मा. विधायक सम्भल के बिन्दु जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल में साफ सफाई के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।तथा स्टाक रजिस्टर मेंटेन  करने के लिए भी निर्देशित किया।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि  फॉगिंग एवं अस्पताल के बाहर अतिक्रमण हटवाने एवं नियमित  साफ सफाई करना सुनिश्चित करें। समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये बिन्दु जल निगम द्वारा ग्रामों में पानी की पाईपलाइन बिछाने हेतु तोड़ी गयी सड़कों को ठीक कराने के संबंध में।  जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते  हुए कहा कि सड़कों को मरम्मत कराएं तथा अगर इन सड़कों के कारण कोई दुर्घटना  होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही  संज्ञान में लायी जाएगी। माननीय एम एल सी ढिल्लों जी के प्रतिनिधि द्वारा रखे गये बिन्दु प्राइवेट अस्पतालों  पर बैनर  लगाया जाए की आप सीसीटीवी कैमरे की नजरों में हैं । जिलाधिकारी ने संबंधित  को निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   होम्योपैथी अस्पताल के बिन्दु पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश। दिव्यांग प्रमाण पत्र के संबंध में साप्ताहिक रूप से कैम्प लगा के  प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।  मा. विधायक  गुन्नौर के प्रतिनिधि अखिलेश यादव द्वारा रखे गये बिन्दु खजरा भूड़ में पीएचसी को लेकर भी  संबंधित को निर्देशित किया । मा. विधायक सम्भल द्वारा   विद्युत  सप्लाई को लेकर  विद्युत विभाग की प्रशंसा की गयी। 

      मा. मंत्री जी माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री  स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी जी द्वारा कहा गया कि  सभी जनप्रतिनिधि मिलकर जनता के हित के लिए पूर्ण  समर्पण से कार्य करें प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्कता एवं निष्ठा  के साथ कार्य कर रहा है। कुछ खामियां  दिखाई देती हैं  उनका निस्तारण किया जाए। 

   अपर जिलाधिकारी ने बैठक के अन्तर्गत समस्त जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जो भी मुद्दे यहाँ रखे गये हैं उनको संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही निस्तारण कराया जाएगा। 

      इस अवसर पर   मा.  सांसद जावेद अली खान तथा मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,मा. विधायक सम्भल नबाब इकबाल महमूद तथा मा. विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी सिंह यादव के प्रतिनिधि अखिलेश यादव,   एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि   तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा तथा उप जिलाधिकारी चंदौसी विनय कुमार मिश्रा एवं  संबंधित अधिशासी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

   जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies