बिजली गिरने से 3 की मौत
पिपराइच-चौरीचौरा इलाके में कहर पिपराइच में 2 चौरी चौरा में 1 की मौत 6 घायल अस्पताल में भर्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर सोमवार सुबह तेज बारिश के साथ हुई आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पिपराइच इलाके के दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम सदर रोहित कुमार मौर्य तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह दोनों मृतकों के घर पहुंच कर सरकार द्वारा घोषित चार चार लाख रुपए प्रशासन से मिलने वाले सहायता राशि से अवगत कराया और परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। दरअसल, अगया छोटा टोला निवासी 45 वर्षीय नवमीनाथ शर्मा सुबह करीब आठ बजे खेत में काम कर रहे थे। तभी तेज गरज के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। परिजन उन्हें तत्काल सीएचसी पिपराइच ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।दूसरी घटना पिपराइच के ही बेला गांव में हुई, जहां 35 वर्षीय राकेश पासवान किसी काम से घर से निकले थे। वे जैसे ही गांव के उत्तर पुल के पास पहुंचे, आसमान से बिजली गिर गई। उनके साथ चल रही 10 वर्षीय बेटी अनन्या भी झुलस गई।आनन-फानन में दोनों को CHC ले जाया गया, जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया गया। अनन्या का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राकेश पेशे से मोटर मैकेनिक थे।दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांवों में मातम का माहौल है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।एसडीएम सदर रोहित कुमार मौर्य तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह दोनों मृतकों के घर पहुंच कर सरकार द्वारा घोषित चार चार लाख रुपए देने की बात बताई।
उधर चौरीचौरा इलाके में भी आकाशीय बिजली गिरने से चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवरिया तहसील चौरीचौरा उस्मान अंसारी 52 वर्ष अपने घर से बाहर जा रहे थे तभी इनके ऊपर बिजली गिर गई गांव वालों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दी अन्य
कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। एसडीएम चौरीचौरा कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार चौरी चौरा निशा श्रीवास्तव फुलवरिया गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर प्रशासन मिलने वाले सहायता राशि से अवगत कराया और परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।लगातार हो रही प्री-मॉनसूनी बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। खुले मैदान, खेतों और ऊंचे स्थानों पर जाने से बचने को कहा गया है।