हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर के गोरखनाथ थाने पर तैनात थाना प्रभारी श्री शशि भूषण राय को उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली, निष्ठा और सेवा भावना के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “अतिउत्कृष्ट सेवा पदक 2025” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 15 अगस्त 2025 को प्रदान किया जाएगा।
थाना प्रभारी शशि भूषण राय के करियर में यह सम्मान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है। इससे पहले उन्हें प्राप्त हुए प्रमुख सम्मान
* 2014: प्रेसिडेंट गैलेन्ट्री अवॉर्ड
* 2020: डीजीपी सराहनीय सेवा सम्मान
* 2021: गृह मंत्रालय सेवा सम्मान, भारत सरकार
* 2024: डीजीपी सिल्वर मेडल एवं प्रशंसा चिन्ह
श्री राय ने इस अवसर पर कहा—
> “यह सम्मान मेरी नहीं, बल्कि पूरी पुलिस टीम की मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है। मैं सदैव ईमानदारी, निष्ठा और सेवा की भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँगा।”
गोरखपुर पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए गर्व व्यक्त किया और आशा जताई कि उनका यह समर्पण भविष्य में भी जन