हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 6 सितम्बर 2025*
आज माननीय सभापति उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि. लखनऊ श्री वीरू साहनी जी का जनपद सम्भल भ्रमण कार्यक्रम हुआ। माननीय सभापति जी का सर्वप्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग विवेक कुमार द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया।
इसके उपरांत माननीय सभापति जी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के अन्तर्गत उपस्थित सभी लोगों से मा. सभापति जी द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।
मा. सभापति जी द्वारा जनपद में सामूहिक मछुआ दुर्घटना बीमा योजना की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक करें। मा. सभापति जी ने जनपद में कितनी मत्स्य जीवी सहकारी समिति गठित हैं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि समितियों की संख्या को बढाया जाए।
ग्राम सभा के तालाबों के पट्टे की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पट्टों का चयन नियमानुसार हो नियम विरुद्ध कोई भी पट्टा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। माननीय सभापति जी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि 2 हेक्टेयर से अधिक एवं उससे कम के तालाबों की सूची उपलब्ध करायी जाए। माननीय सभापति जी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सभा के तालाबों पर ध्यान दिया जाए तथा मत्स्य पट्टा वितरण में कश्यप एवं निषाद समाज को प्राथमिकता पर रखा जाए। माननीय सभापति जी ने जनपद से गुजरने वाली नदियों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं खण्ड के अनुसार समिति बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना तथा सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना हेतु चयनित लाभार्थी, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मोपेड विद आईस बॉक्स परियोजना, पर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मत्स्य पालकों के लिए केसीसी को लेकर चर्चा की गयी। बैंकों द्वारा मत्स्य पालकों के लिए केसीसी कम किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य पालकों के लिए बैंक केसीसी करें। गंगा नदी के किनारे रहने वाले कश्यप एवं निषाद समाज को मत्स्य से संबंधित योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक के उपरांत मा. सभापति जी द्वारा नयी गठित मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ग्राम असदपुर तहसील गुन्नौर एवं मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ग्राम भारतल मदापुर तहसील सम्भल को समिति गठन का प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग विवेक कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एलडीएम ललित राय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी, समिति के प्रतिनिधि एवं मत्स्य पालन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।