हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर सम्भल (बहजोई) 6 सितम्बर 2025
आज विकासखंड गुन्नौर के ग्राम पंचायत रसूलपुर में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूल पुर का निरीक्षण किया सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया द्वार बनवाने एवं साफ सफाई के निर्देश दिए । प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त अन्य स्टाफ के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा ग्राम सचिवालय के पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया पुस्तकालय में अच्छी एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखने के निर्देश दिए। खिड़कियों पर जाली, पेंट, डैंम प्रूफ छत, सीलन को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल के अन्तर्गत विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भी दिव्यागों के लिए विशेष शिविर लगाया गया।
ग्राम चौपाल के अन्तर्गत जिलाधिकारी डॉ.राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ,पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव का एक पुष्प एवं एक पुस्तक देकर स्वागत किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया।पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पहले लाभार्थी को 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती थी जिसको बढाकर अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक द्वारा विभाग से संबंधित प्रमुख योजनाओं आयुष्मान गोल्डन कार्ड, टीकाकरण, एएनसी जांच आदि के विषय में ग्रामीणों को बताया। उप निदेशक कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी ।कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, तथा एफपीओ के गठन तथा उसके लाभ के विषय में भी बताया।
ग्राम चौपाल के अन्तर्गत नीति आयोग के आकांक्षात्मक ब्लॉक से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की तथा आशा डायरी को चेक किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती माताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। ग्रामीणों से अनुरोध किया कि गाँव में प्रसव न कराएं। डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की जांच के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच शत प्रतिशत हो। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड शत प्रतिशत बने। आईसीडीएस के पुष्टाहार वितरण एवं सैम मैम बच्चों को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने गांव को साफ स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया तथा शासन की योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सभी ग्रामवासियों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने गुन्नौर के महत्व के विषय में भी बताया तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गुन्नौर क्षेत्र के विद्यालयों में गुन्नौर के इतिहास को भी लिखवाया जाए । जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि आपके क्षेत्र से बहने वाली गंगा नदी एक पवित्र नदी है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गंगा जी की पवित्रता को बनाये रखें इसमें किसी प्रकार का प्रदूषण न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो इस पर भी ध्यान रखना है। जिलाधिकारी ने एक पुष्प एवं एक पुस्तक अभियान के विषय में भी बताया तथा लोगों को जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल अगर ग्राम की किसी सरकारी भूमि पर कब्जा हो तो उसको हटवाएं। गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच हो उन्हें पोषण समय से मिले । डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन की जांच भी की जाए। जिलाधिकारी ने एक पुष्प एक पुस्तक अभियान के विषय में भी जानकारी दी और उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि वह सभी लोग अपने घर के आगे सोख्ता बनवाएं।
जिलाधिकारी ने सम्भल संवाद ऐप के विषय में भी ग्राम वासियों को बताया उन्होंने कहा कि संभल संवाद ऐप को मो…