हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में
गंगा का संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव जो कि 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक मनाया गया था उस का समापन समारोह हुआ।
जिसमें जिला गंगा समिति संयोजक प्रभागीय वन अधिकारी संभल श्री अरविंद कुमार ने बताया कि इस एक माह में विभिन्न कार्यक्रम जैसे राजघाट पर सफाई अभियान गंगा आरती हस्ताक्षर अभियान गंगा संरक्षण स्वच्छता जागरूकता रैली विशेष स्वच्छता श्रमदान जन जागरूकता रैली क्विज प्रतियोगिता करवाई गई समापन समारोह के अवसर पर लोगों प्रतियोगिता में बच्चों को पुरस्कार वितरित जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किए गए।
जिसमें प्रथम स्थान सुश्री निशा खान बी सी माटेश्वरी स्कूल चंदौसी, द्वितीय स्थान पर सुश्री अनन्या सिंह एंग्लो वैदिक कान्वेंट स्कूल बहजोई, तृतीय स्थान पर सुश्री उन्नति बीएमजी इंटर कॉलेज चंदौसी,इनके अतिरिक्त सुश्री साफिया नूरी म।