हम भारती न्यूज़
बिहार
संवाददाता श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी बिहार
सरकार बाढ़ पीड़ितों के प्रति काफी संवेदनशील है- प्रभारी मंत्री
* बाढ़ पीड़ितों को सभी संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी!
सारण, छपरा 15 सितंबर:- श्री सुमित कुमार सिंह माननीय मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी बिहार- सह- प्रभारी मंत्री सारण जिला के अध्यक्षता में बाढ़ अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई! सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री का प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार के द्वारा स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया! तत्पश्चात माननीय मंत्री के द्वारा प्रकृति एवं आपदा वृद्धि आपदा से मृत हुए कुल 48 व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में प्रत्येक को ₹400000 राशि का स्वीकृत यादें वितरित किया गया!
बैठक में अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 13 सितंबर 21 तक कुल1279.58 एमएम वर्षा होने की सूचना है! जबकि सामान्य वर्ष पात 1001.36 एमएम तक अनुमानित था! सरकार के आकलन से 21. 79 एमएम वर्षा ज्यादा रिकॉर्ड की गई है! बाढ़ 2021 मैं अब तक कुल 68 पंचायतों के भी प्रभावित होने की जानकारी दी गई! कुल 162 गांव 225824 लोगों के बाढ़ से प्रभावित होने एवं 121009 89 लोगों के बाढ़ से इश्क रमित होने की जानकारी दी गई है बाद में आवागमन के सुचारू ढंग से चलाने के लिए कुल 297 नाव एवं एसडीआरएफ के तीन दलों के साथ आठ मोटर बोट चलाए जाने की जानकारी दी गई!
बैठक में उपस्थित माननीय विधायक के गण पार्षद एवं महापौर के द्वारा विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया गया सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया माननीय प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार आम जनों के कल्याण एवं राहत के लिए सतत प्रयत्नशील है वह स्वयं बाढ़ से जिले में हुए क्षति के आकलन करने पहुंचे हैं छाती की वास्तविक स्थिति की जानकारी में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को देंगे! इस बीच राहत कार्य में लगे विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को पूरी पारदर्शिता से तत्परता पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह करने को कहा गया! उन्होंने स्पष्ट रूप से कहां की ढिलाई व लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनहीनता कार्रवाई करने को चेतावनी दी गई अंत में अपर समाहर्ता महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया!