हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
संवाददाता हम भारती न्यूज़
जिलाधिकारी ने धूमनगंज के अन्तर्गत प्रीतम नगर कालोनी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर डेंगू तथा संचारी रोगों के बचाव एवं लक्षण के बारे में किया जागरूक
जिलाधिकारी ने नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निरंतर एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा साफ-सफाई कराते रहने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री बुधवार को धूमनगंज के अन्तर्गत प्रीतम नगर कालोनी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम तथा लक्षण एवं बचाव के बारे में लोगो को जागरूक किया। उन्होंने सबसे पहले स्व0 जय प्रकाश यादव, जिनकी डेंगू से मृत्यु हो गयी थी, के घर जाकर उनके परिजनों से मिले तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद श्रीमती रीता पत्नी परमानंद के भी घर जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। जिलाधिकारी ने जिन क्षेत्रों में डेंगू से प्रभावित मरीज मिले वहां पर नियमित रूप से निरंतर अनुश्रवण करते रहने का निर्देश जिला मलेरिया अधिकारी को दिया है। उन्होंने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा मलेरिया विभाग के अधिकारियों को जल जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई, फागिंग, एण्टी लार्वा तथा चूना छिड़काव निरंतर कराते रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान लोगो से बात-चीत करते हुए अपने घरों में कूलर तथा अन्य स्थानों पर पानी इकट्ठा न होने देने के लिए कहा है साथ ही साथ लोगो को अपने घरों की निरंतर साफ-सफाई करते रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसी जल जनित बीमारियां जल जमाव से ही होती है, इसलिए यह जरूरी है कि कहीं पर भी जल का जमाव न होने पाये। जिलाधिकारी ने जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने मलेरिया विभाग को प्रचार वाहनों के माध्यम से भी डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर लोगो को जागरूक करते रहने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।