नैनी थाना अंतर्गत महेवा विद्यापीठ स्कूल गेट के अन्दर गुलाब के खेत में शरद की डेड बॉडी मिलने से महेवा गाँव में मचा हड़कंप!
प्रयागराज से मंडल प्रभारी शकील खान की खास रिपोर्ट
शरद की उम्र 11 वर्ष थी कल रात्रि 7:00 बजे घर से लड़का निकला था मेहंदी लेने को ज़ब लौटकर घर नहीं आया तो सारी रात घर वाले बच्चे की तलाश में जुटे हुये थे वहीं नई बस्ती का महेवा का ही रहने वाला था पिता का नाम मोहन लाल भारतिया था गरीब परिवार था मजदूरी करके परिवार पालन करता था पिता और परिवार तीन बच्चे थे!
घर वालों का हुआ रों रों कर बुरा हाल नई बस्ती की कुछ महिलाएं ज़ब सुबह फूल तोड़ने गयी खेत में तभी लडके की डेड बॉडी खेत पर देख महिलाओ ने चिल्लाया और ग्रामीणों को सूचना दिया सूचना पाते ही पुलिस को इन्फार्मेशन दिया गया नैनी थाना पुलिस और गंगोत्री नगर एवं मामा भांजा की सारी पुलिस टीम घटना स्थल पर हुई मौजूद और तत्काल सूचना मिलते ही गाँव का पार्षद दीपचंद्र मुन्ना घटना स्थाल पर रहे मौजूद वहीं थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर, छेवकी चौकी इंचार्ज मनोज सिंह, और चौकी प्रभारी उत्कर्ष एवं शिव गुप्ता मामा भांजा चौकी प्रभारी कमलेश सिंह राजकुमार रॉय सिपाही ने अपने हाथों से बच्चे की डेड बॉडी उठाते हुये पोस्टमार्टम के लिये गाड़ी रखवा कर अपने कर्तव्यों को निभाते हुये फ़र्ज निभाया साथ ही सभी पुलिस के जवानों को दुःखत घटना देखते हुये सभी ने पीड़ित परिवार को अस्वासन देते आग्रिम कार्यवाही करने के लिये कहा!