Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

प्रगतिशील किसान कृषि उत्पादक संगठन एवं एनजीओ की क्षमता निर्माण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण/सेमिनार का किया गया आयोजन

Top Post Ad

हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार



मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कृषि निर्यात को बढावा देने के लिए





 प्रगतिशील किसान कृषि उत्पादक संगठन एवं एनजीओ की क्षमता निर्माण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण/सेमिनार का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात को बढावा देने के लिए प्रगतिशील किसान कृषि उत्पादक संगठन एवं एनजीओ की क्षमता निर्माण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण/सेमिनार का आयोजन विज्ञान परिषद प्रयागराज में मुख्य अतिथि श्री संजय गोयल मण्डलायुक्त प्रयागराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थिति वरिष्ठ वैज्ञानिक विषय विशेषज्ञों और कृषि विभागों के अधिकारी तथा उपस्थित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री अवधेश कुमार, सहायक कृषि विपणन अधिकारी, कानपुर मण्डल कानपुर विभागीय कृषि निर्यात नीति के अन्र्तगत किये गये प्राविधानों यथा क्लस्टर सुविधा इकाई के नजदीक स्थापित होने वाली नवीन प्रसंस्करण इकायों एवं क्लस्टर निर्माण, परिवाहन अनुदान तथा कृषि निर्यात प्रबंधन में दिये जाने वाले प्राविधानों की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में कृषि निर्यात की प्रक्रिया की जानकारी डा0 सीबी0 सिंह एजीएम, एपीडा द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल ने कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किसान एफपीओ/एफपीसी/आईएनजीओ/निर्यातक को प्रोत्साहित करते हुए जनपद प्रयागराज में एक पैक हाउस बनवाने का अश्वासन दिया, जिससे प्रयागराज मण्डल में समस्त कृषक प्रसंस्कृत कर्ता, उत्पादक निर्यातकों को लाभ मिल सके। साथ ही प्रयागराज में एक निर्यात सुविधा केन्द्र स्थापित करने हेतु सुझाव दिया गया। कृषि निर्यात के विषय में जानकारी हेतु कृषि विपणन विभाग के जनपदीय कार्यालय में सम्पर्क का सुझाव दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि उ0प्र0 यह नीति जारी करने वाला पहला राज्य है। यहां पर फसलों के उत्पादन के लिए अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से किसानों को आधुनिक तकनीकि से प्रशिक्षित कर फसल के उत्पादन में वृद्धि के साथ निर्यात योग्य उत्पादन तैयार करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि फसल का अच्छा मूल्य प्राप्त करने के लिए देश व देश से बाहर निर्यात करने के लिए किसान भाईयों को क्वालिटी परक उत्पादन करना होगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि फसल उत्पादन को और बेहतर बनाने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एफपीओ अपने साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़े। उन्होंने कहा कि इलाहाबादी अमरूद देश ही नहीं विदेश में भी अपनी खास पहचान रखते है, लेकिन अब हम इसमें पिछड़ते जा रहे है, हमें हमारी पहचान को बचाना होगा, इसके लिए कृषि क्षेत्र में हमें नई कृषि तकनीकि को अपनाना होगा, जिससे देश-विदेश में इसका ज्यादा से ज्यादा निर्यात कर सके। इसी तरह प्रतापगढ़ की पहंचान आंवला की खेती रही है, जो अब कम हो रही है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हम वापस अपनी पहचान को पा सकते है और किसानों की आय में वृद्धि कर सकते है। मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाने चाहिए, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। हम कृषि उत्पाद के निर्यात में भी आगे बढ़े।
श्री अमित कुमार सिंह,पी0पी0ओ0 वनस्पति संरक्षण,संगरोध एवं संग्रह निदेशालय द्वारा निर्यात के लिए पादक संगरोध का महत्व बताया गया। डा0 डी0राम प्रधान वैज्ञानिक भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी द्वारा सब्जियों की खेती एवं निर्यात योग्य उत्पादन तकनीक की जानकारी दी गयी। डा0 दिनेश कुमार, प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमान खेडा, लखनऊ द्वारा निर्यात हेतु गुणवत्ता युक्त केले की जानकारी दी गयी। डा0 पी0के0 शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान,लखनऊ द्वारा निर्यात योग्य गुणवत्ता युक्त अमरूद, आवंॅला, केला व आम उत्पादन हेतु रोग प्रबंधन की जानकारी दी गयी। डा0 गुडम्पा प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा निर्यात योग्य उत्पाद तैयार करने में कीट पंतगों से बचाव हेतु जानकारी दी गयी। डा शैलेन्द्र राजन निदेशक केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा निर्यात सुनिश्चित होने तथा कार्गो रिजेक्ट न हो इसके लिए जो आवश्यक सावधानियां बरतने का सुझाव दिया गया एवं गुणवत्ता युक्त फलों की जानकारी दी गयी। डाॅ0 मनीष केसरवानी प्रधान वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय नैनी द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल संवर्धन द्वारा उद्यमिता विकास तथा हल्दी की प्रोसेसिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में डा0 आर0के0 मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक, डा0 पंकज शुक्ला, उपनिदेशक,उद्यान, श्री विनोद कुमार ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, कानपुर नगर श्री शुभंकर सिंह ,ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, प्रयागराज एवं अन्य कृषि विपणन विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति पाण्डेय, कृषि विपणन निरीक्षक, बिन्दकी द्वारा बड़ी सुगमता एवं सरलता से किया गया। अन्त में सहायक कृषि विपणन अधिकारी कानपुर द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा का समापन किया गया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies