हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार
मा0 मुख्यमंत्री जी के कृषि विभाग में चयनित 1863 प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में हुआ सजीव प्रसारण
मा0 विधायक कोरांव एवं शहरी उत्तरी के द्वारा जनपद के लिए चयनित कुल 40 अभ्यर्थिंयों में से 38 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुक्रवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उ0प्र0 द्वारा कृषि विभाग में चयनित 1863 प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में किया गया। इस अवसर मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल एवं मा0 विधायक शहरी उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी के द्वारा प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी में जनपद प्रयागराज के लिए 40 अभ्यर्थिंयों को नियुक्त किया गया है, जिनमें उपस्थित 38 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक श्री राजमणि कोल ने सभी सफल अभ्यर्थिंयों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग किसानों की मूलभूत जानकारी को बढ़ाते हुए उन्हें खाद, बीज, दवा आदि के वितरण कहां पर हो रहा है कि जानकारी देते रहेंगे साथ ही उन्हें कौन सा बीज कैसा है कि भी जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग किसानों की समस्याओं का सार्थक रूप से समाधान करें। यह आप लोगो का सौभाग्य है कि कृषि प्रधान देश में आप लोगो को कृषि के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिला है, इसे सार्थक बनायें। मा0 विधायक श्री हर्ष वर्धन वाजपेयी ने कहा कि कृषि की नयी-नयी तकनीकों से किसानों को जानकारी देते रहे तथा तेलहन आदि के क्षेत्रों में और कैसे विकसित किया जा सकता है, इस पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
प्राविधिक सहायक कृषि विभाग के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता हैं, जिनकी नियुक्ति न्याय पंचायत स्तर पर होगी। यह कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का कृषकों के बीच में प्रचार-प्रसार करेंगे तथा कृषि विभाग एवं अन्य कृषि सम्बंधित विभागों की योजनाओं द्वारा दिये जा रहे लाभों/अनुदानों को कृषकों को उपलब्ध कराने में सहायता करेंगे। कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एफ0पी0ओ गठन/संचालन तथा अन्य कृषकोपयोगी महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों को संचालित/क्रियान्वित करेंगे। इन नव नियुक्त प्राविधिक सहायकों कि दक्षता एवं कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु इनका 07 दिन तक शैक्षणिक प्रशिक्षण एवं 10 दिन का क्षेत्र में व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जायेगा, तत्पश्चात इनकी नियुक्ति न्याय पंचायतवार की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ईमानदारी, निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करें। इस कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि श्री रमेश मौर्या, उप निदेशक कृषि श्री विनोद कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री इन्द्रजीत यादव, जिला कृषि अधिकारी श्री सुभाष मौर्या सहित सम्बंधित अधिकारी एवं चयनित अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे।