कार्यकर्ता एवं समर्थक पार्टी की होते हैं रीढ़ -लाल बहादुर यादव
HumBhartiNewsअक्टूबर 15, 2021
0
हम भारती न्यूज़ विक्की कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ, जौनपुर
कार्यकर्ता एवं समर्थक पार्टी की होते हैं रीढ़ -लाल बहादुर यादव
सपा के कार्यकर्ताओं को दी गई बूथ और सेक्टर कमेटियों की जिम्मेदारी सपा जिलाध्यक्ष ने बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया जोर-
जौनपुर मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के पलई का पूरा में स्थित आर डी मेमोरियल स्कूल में समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें बूथ और सेक्टर कमेटियों को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि बूथ कमेटी के सदस्यों को जन-जन तक केंद्र और राज्य सरकार की वादाखिलाफी का पर्दाफाश करना है। और पोलिंग स्टेशन को मजबूत रखना है ।ताकि समाजवादी पार्टी प्रत्येक बूथ को जीतकर अपना परचम लहराए सके। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एवं समर्थक पार्टी के रीढ़ होते हैं । इसलिए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी में जोड़ें । सभी वरिष्ठ नेता, ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक महासचिव को सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बूथ व सेक्टर का गठन किया गया। नेता पंकज पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग को परेशान कर दिया है। सपा युवा नेता राहुल यादव कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी रामलाल पाल तथा संचालन शिव कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर सपा नेता पंकज पटेल, विनोद मिश्रा, पंकज मिश्रा, भोलाराम सरोज, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्याम लाल बिंद, राहुल यादव, सभासद सुरेश सोनी, लंबू नेता, सोनू मंसूरी, अनिल यादव, बृजेश यादव, सौदागर, शिव कुमार विश्वकर्मा ,राममूर्ति सरोज , तमजीद असरफ , फरान आलम , राजेश, सरोज यादव , लोग मौजूद रहे।