हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास जल विभाग जनपद संभल के द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण पुरुष एवं महिला खुली खेलकूद प्रतियोगिता आज दिनांक 21,10, 2021 को पुलिस लाइन टिकटा रोड के क्रीड़ा स्थल पर प्रारंभ हुई।
जिसमें विकास खंडों में चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
जनपद स्तर पर निम्न खेलों का आयोजन किया गया।
लंबी कूद शॉट पुट कबड्डी वॉलीबॉल कुश्ती उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री उमेश कुमार त्यागी द्वारा 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।
महिला वर्ग में 100 मीटर में हिमांशी असमोली प्रथम कनिष्का जुनावई से द्वितीय सुशीला खेड़ा से प्रथम कनिष्का जुनावई द्वितीय एवं सीमा रानी बहजोई से तृतीय स्थान प्राप्त किया 800 मीटर में गंगा बनिया खेड़ा प्रथम रेनू जुनावई से द्वित।