हम भारती न्यूज़
संवाददाता अशोक कुमार सिंह बिहार हेड
22 अक्टूबर को मसरख एवं 23 अक्टूबर को होगी पानापुर प्रखंड का मतगणना
सारण, छपरा 21 अक्टूबर:- डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत -सह - जिला अधिकारी, सारण के द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर को मशरख प्रखंड के लिए एवं 23 अक्टूबर को पानापुर प्रखंड के लिए मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है!
उसी प्रकार पानापुर प्रखंड के निर्वाचन उपरांत मतगणना की तिथि 23 अक्टूबर 2021 को निर्धारित है! अतः पानापुर प्रखंड के लिए मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मी गणों को मतगणना स्थल पर 23 अक्टूबर 2021 को प्रातः काल में 5:00 बजे निश्चित रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है!
दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को मात्रक एवं पानापुर प्रखंड में पंचायत निर्वाचन के उपरांत मशरख प्रखंड के लिए मतगणना की तिथि 22 अक्टूबर 2021 को निर्धारित की गई है! जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत -सह - जिला पदाधिकारी सारण, डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवरे ने मशरख प्रखंड के लिए मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मी गानों को 22 अक्टूबर को मतगणना स्थल पर 5:00 बजे प्रातः काल में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है!