अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन भरतपुर द्वारा निशुल्क दंत शिविर कल दिनांक 22 को शुरू किया गया जिसका सुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ब्यापार महासंघ के श्री संजीव गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया संथा के प्रदेश अध्यक्ष CA अतुल मित्तल, संरक्षक डॉ मिथलेश अग्रवाल, के के अग्रवाल , प्रमोद कंसल,बृजेश गुप्ता सभी अतिथि मौजूद रहे।संथा की जिलाध्यक्ष प्रीती कंसल ने बताया कि उनकी संथा समय समय पर लोगो के हित के लिए कार्य करती रहती है आज शिविर मेडॉ. दीप्ति द्वारा करीब 25 लोगो का चैकअप किया गया और दवाइयां भी दी गयी।संथा के मेंबर्स पारुल, ललतेस, मधु,मीनू, सिपिका, सीमा, रिमझिम, आशा, नीलम,निधि, शिप्रा, संध्या, रीना, आरती, नीतू,निशा, सभी उपस्थित रही।
शिविर कल दिनांक 22 से 28 नवम्बर समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक डॉ. दीप्ति अग्रवाल वरिष्ठ दंत चिकित्सक( कॉस्मेटिक स्पेशलिस्ट ) द्वारा 7 दिवसीय निशुल्क परामर्श एवं दातों की सम्पूर्ण जाँच शिविर इंट्रा ओरल कैमरा के द्वारा किया जायेगा। आप सभी से निवेदन है कि इस सुबिधा का लाभ अवश्य उठाये।
अशुविधा से बचने के लिए कृपया अपना रजिस्ट्रेशन 9414878426 पर अवश्य कराये।