संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
के. सी.एन. क्लब ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों मे शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पालघर : - राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटीजन्स नीड़ क्लब, (के. सी. एन. क्लब ) द्वारा 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को व निष्पाप जान गंवाने वाले नागरिको को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।तथा जनसेवा में समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का पालन करने वाले पुलिस कर्मियो को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र ,श्रीफल और खाद्य सामग्री भेंट देकर सम्मानित किया । साथ ही 13 वर्ष पूर्व मुम्बई आतंकवादी हमले में व अन्य सुरक्षा व्यवस्था में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की।
के. सी .एन .क्लब द्वारा आयोजित यह सम्मान कार्यक्रम सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश सालुंके के सहयोग व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम पालघर जिला अध्यक्ष देवेंद्र मेश्राम व कोंकण मण्डल उपाध्यक्ष संगीता जायसवाल के विशेष सहयोग से सफल हुआ। उस अवसर पर के सी एन क्लब के जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला सचिव गुलाब चौहान, विद्यार्थी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी जुनेद क़ुरैशी, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र यादव सहित अनेक सदस्य एवं विशिष्ट पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।