छठ पूजा के समस्त घाटों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया भ्रमण ।
HumBhartiNewsनवंबर 11, 2021
0
छठ पूजा के समस्त घाटों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया भ्रमण ।
______
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुबह से ही महत्वपूर्ण घाटों पर मौजूद रहकर सतत् दृष्टि बनाये रखने के क्रम में छठ पूजा के महत्वपूर्ण घाटों (राज घाट, मानसरोवार घाट, भीम सरोवर घाट) का भ्रमण किया गया । वहां उपस्थित नागरिकों/श्रद्धालुओं से वार्ता की गयी । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने सुरक्षा व्यवस्था/शांति व्यवस्था में तैनात सभी फोर्स को ब्रीफ किया गया, सभी को निर्देशित किया गया कि सतर्क दृष्टि रखे व भ्रमणशील रहकर शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था कायम रखें । नदी/तालाबों के किनारों पे भी सतर्क दृष्टि रखी जाय, छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाय वे खेलते खेलते नदी के किनारे न जाने पाये । बड़े बुजुर्गों, माताओं की मदद की जाय किसी को भी किसी तरह की कोई असुविधा/समस्या न हो । साथ ही साथ भ्रमण के दौरान सीसीटीवी फुटेज का भी निरीक्षण किया गया । दौराने भ्रमण अन्य अधिकारी मय पुलिस बल के साथ मौजूद थे ।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव