घर में सो रहे किसान की हत्या मृतक की पत्नी सावित्री ने दी फोन पर पुलिस को सूचना
हम भारती न्यूज संम्भल
जिला ब्यूरो चीफ किशनपाल शर्मा के साथ
थाना असमोली के ग्राम बेगम बेगमपुर भूड़ा मैं घर में सो रहे किसान की हत्या मृतक की पत्नी सावित्री ने दी फोन पर पुलिस को सूचना पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के आदेशानुसार थाना असमोली में निम्न धाराओं में हुआ मुकदमा पंजीकृत 452 147 148 342 302 एवं एससी ई एक्ट पंजीकृत कर दो नामजद साबिर और बुद्धा को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना असमोली पुलिस ने लिया हिरासत में