आज इस्लाम नगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट बहजोई में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत किसान मेला तथा कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती अनामिका यादव, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा श्री ओमवीर सिंह खड़क वंशी, जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। जिसमें रबी फसल को लेकर कृषक संगोष्ठी जिसमें किसानों को अधिक तकनीकी से खेती करने के बारे में कृषि वैज्ञानिकों ने विस्तार पूर्वक बताया। जिसमें उन्होंने मृदा परीक्षण, उर्वरक, कीटनाशक, फसल की अधिक उत्पादकता, इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि को लेकर अधिक से अधिक तकनीकी द्वारा कृषि करने के तरीकों को किसान भाइयों के समक्ष रखा और उन्होंने कहा कि सभी किसान अपनी आय को विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। जिसमें जिलाधिकारी महोदय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मेले का अवलोकन किया गया। जिसमें उद्यान विभाग, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, दूध उत्पाद विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, आदि कृषि से संबंधित विभागों ने स्टाल लगाकर अपनी अपनी योजनाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती डॉक्टर अनामिका यादव ने कहा कि हमारे जनपद के अधिकारी बहुत ही कर्मठ शील हैं। वह जनपद के अंतिम पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहे हैं। और उन्होंने कहा कि गौशालाओं मैं गोवंश को संरक्षित रखा जाए एवं उनका विशेष ख्याल रखा जाए। और उन्होंने कहा कि धान केंद्रों पर कुछ समस्याएं आ रही हैं जिन पर संबंधित अधिकारी विशेष ध्यान दें उन्होंने कहा कि सरकार की यही मंशा है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। और उन्होंने कहा कि यह भी शिकायत ज्यादातर आ रही है कि धान क्रय केंद्रों पर तोल के नाम पर अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है। इस तरीके की शिकायतें जनपद के नाम को धूमिल करते हैं वह संबंधित अधिकारी इसको संज्ञान में लें। जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन ने सभी किसान भाइयों को रबी फसल के बारे में बताया एवं उन्होंने कहा कि जनपद में खरीफ एवं रबी फसल पर गोष्ठी समय-समय पर होती रही है। जिससे जनपद के किसानों को नई तकनीकी से फसल करने की शक्ति एवं ऊर्जा प्राप्त होती रही है। अब खरीफ की फसल मंडी में आ चुकी है दुर्भाग्य से वर्षा ने कुछ फसलों को खराब किया सरकार फसल खरीद कार्यक्रम चल रही है। मंडियों में निरीक्षण का कारण निरंतर चल रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा अगर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर किसान प्राइवेट दुकान की जगह सरकारी दुकान पर अपनी फसल को वेचे उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। सभी किसानों को पूर्ण उपज का मूल्य प्राप्त होगा जिसका मैं विश्वास दिलाता हूं। और किसानों से कहा कि कृषक उत्पादक समूह तैयार करें। ताकि आप की फसलों का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके। मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने कहा कि कृषि विज्ञानिक द्वारा किसानों को उपयोगी बातें बताई गई हैं। किसान मृदा परीक्षण, शोधन एवं बीज का शोधन कराएं हमें भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाना है। सभी किसान भाई ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक खाद का प्रयोग करें। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है की कुड़ी को खेत में गड्ढा बनाकर खाद के रूप में प्रयोग करें जिससे आपके गांव की साफ-सफाई भी बनी रहेगी एवं उन्होंने कहा कि किसान हमारे भारत देश की पहचान है उन्होंने कोविड टीकाकरण को लेकर किसान भाइयों को जागरूक किया एवं उनसे अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन करवाएं। और उन्होंने सभी किसान भाइयों से कहा कि जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दें पराली खेतों में ना जलाएं और पराली को किसी को गौशालाओ में दान कर दें। इसके अतिरिक्त सामूहिक विवाह योजना,विधवा पेंशन, गोल्डन कार्ड, किसान सम्मान निधि, आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी का समापन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी शुगर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं किसान भाई उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद।