Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अन्तगर्त प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

 हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम

उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अन्तगर्त प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन एंव एक दिवस पर 27 बैचों में 755 प्रशिक्षाथिर्यों का जनपद में हुआ प्रशिक्षण का शुभारंभ।

     पी0एम0के0वी0वाई0 3.0 योजनान्तगर्त कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एंव प्रबंधन हेतु कस्टमाइज्ड प्रशिक्षण के लिये विशेष रूप से तैयार किये गये कोसार्ें के संचालन हेतु स्थापित किये गये प्रशिक्षण केन्द्र-एम0एस0 एकेडमी, रहना रोड, फिरोजाबाद का शुभारंम्भ मुख्य विकास अधिकारी महोदय, श्री चचिर्त गौड़ जी द्वारा किया गया । प्रशिक्षण केन्द्र पर कोविड फ्रंटलाइन वकर्र- बेेसिक केयर सपोटर् एंव सेम्पल कलेक्शन सपोटर् कोसार्ें में 220 युवाओं  का प्रशिक्षण आरंभ कराया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तगर्त जनपद में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी एक साथ 19 बैचों में 535 प्रशिक्षाथिर्यों का प्रशिक्षण एक दिवस में मुख्य विकास अधिकारी महोदय जी के मागर्दशर्न में प्रारंभ कराया गया। कोविड फ्रंटलाइन वकसर् से सम्बन्धित कोसार्ें के प्रशिक्षणाथिर्यों को प्रशिक्षण केन्द्र पर 21 दिन के प्रशिक्षण के उपरांत 03 माह की ओ0जी0टी0 सी0एच0सी0/पी0एच0सी0/अन्य सरकारी अस्पतालों में करायी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षाथिर्यों को इंडक्शन किट वितरित की गयी व महोदय द्वारा प्रशिक्षाथिर्यों का उत्साहवधर्न किया गया। जिला समन्वयक, श्री अमरेश कुमार पाण्डेय, जी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय का धन्यवाद ज्ञाप करते हुये कायर्क्रम का समापन किया गया। इस मौके पर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एम0आई0एस0 मैनेजर, श्री उपेन्द्र सिंह चैहान, श्री सनन सिंह चैहान, सहायक प्रबन्धक-श्री संदीप सिंह, का0 सहायक-श्री अजीत कुशवाह, केन्द्र प्रबन्धक- श्री वीरपाल सिंह, श्री हैप्पी सिंह, श्री इमरान, श्री विवेक, आदि उपस्थित रहे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies