Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है

 विश्व एड्स दिवस विशेष

गोरखपुर 

विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है

 जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण, के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना ही नहीं बल्कि जनता से मिलजुल कर उनको जागरूक करना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन, और दुनिया भर के लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ इस दिन का निरीक्षण करते हैं ।एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूलनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम है। और यह एक तरह का विषाणु है। जिसको एचआईवी कहा जाता है। ऐसी ही खतरनाक बीमारी से रोगियों को बचाने के लिए दिन रात अपनी जान की बाजी, लगाने वाले एक योद्धा के बारे में एक योद्धा के बारे में जानकारी आपके बीच साझा कर रहे है।
_____ये जो सख्स आपको तस्वीरों में दिख रहा है पेसे से एक लैब टेक्नीशियन है वही लैब टेक्नीशियन जो पूरे covid काल मे आपकी सेवा के लिए सबसे पहले पंक्ति में खड़े मीले,इनका काम जितना आसान दिखता है उससे कई गुना जोखिम भरा भी होता है,गोरखपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद जंगल कौड़िया में लैब टेक्नीशियन विकास मूलतः भारत सरकार के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको (NACO) में कार्यरत है कहा जाता है न इस समाज मे ही कुछ ऐसे लोग होते है जो इस दुनिया से खुद को अलग रखते हुए इस समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान  बहुत ही शांति से जनता के बीच प्रदान करते रहते है ,हमारे संवादाता को जब जानकारी हुई कि मुख मंत्री के सहर गोरखपुर में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो अपना पूर्ण समय HIV से पीड़ित मरीजों के लिए विगत 5 वर्षो से देते आ रहा है तो हमारी टीम इस योद्धा के बारे में जानकारी निकालनी सुरु कर दी, मिली जानकारी के अनुसार पूरे covid काल मे जब पूरी दुनिया अपने आप को बचाते हुए घर मे रहने का फैसला कर चुकी थी उस समय यह व्यक्ति HIV के मरीजो को समय से उनकी हर महीने चलने वाली महत्वपूर्ण दवाये ART उनके घर तक उपलब्ध कराने एवं उनको आर्थिक सहयोग पहुचाने में लगे थे , जिस बिमारी के बारे में लोग बात तक नही करना चाहते उन लोगो के बीच रह के उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा एवं उनकी देख भाल करना एक सराहनीय योगदान है Hiv ग्रसित रोगियों को इनके द्वारा समय समय पर आर्थिक सहायता एवं उनकी देख भाल करते हुए उनकी सामाजिक सुरक्षा भी की जाती है।इस योद्धा से बात करने से ज्ञात हुआ कि यद्यपि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, फिर भी एड्स प्रभावित व्यक्ति एक सामान्य जीवन जी सकता है। एचआईवी संक्रमित होना जीवन का अंत नहीं हैं क्योंकि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी सही चिकित्सीय मदद एवं सहयोग से लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है। एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके फलस्वरूप शरीर की प्रतिरोधक क्षमता फिर से बढ़ जाती है, बीमारी का बढ़ना बंद हो जाता है एवं अन्य अवसरवादी संक्रमणों के फैलने की आशंका भी घट जाती है। इस तरह एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी एड्स के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। अतः एचआईवी/एड्स प्रभावित व्यक्ति भी स्वस्थ एवं दीर्घजीवन जी सकता है। हम सभी को समय समय पर बिना संदेह अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल के iCTC केंद्र जा के अपना hiv परीक्छन कराते रहना चाहिए ,यह परीक्छन पूर्ण रूप से गोपनीय होता है ,अगर परिछन में रिपोर्ट पोसिटिव आती है तो पूर्णतः विभाग गोपनीय तरीके से नजदीकी ART सेंटर से मरीज की दवाएं सुरु कराती है ।किसी भी सहायता के लिए इनसे किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है  इनसे बात चीत में ज्ञात हुआ कि सरकार भी इस जानलेवा बीमारी पे बहुत गंभीर है सरकार द्वारा hiv ग्रसित रोगिये के लिए बहुत सी सरकारी योजनाये भी चलाई जाती है जिससे ये रोगी अपना पूण जीवन काल सामान्य व्यतीत कर सके। हमारे देश में कई ऐसे योद्धा , करने वाले महापुरुष हम लोग के बीच में है जिनका नाम तक हम लोग नहीं जानते हैं और ना उनको पहचानते हैं। उन्हीं लोगों की वजह से आम नागरिक सुरक्षित है ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है महान योद्धा के बारे में हमारे साथ साथ इस समाज को भी उनके बारे में जानकारी प्राप्त हो फिलहाल उन्होंने अपना नाम डालने से मना किया है लेकिन ऐसे महान युवा नौजवान बात करने के बाद ह्रदय भाव विभोर होते हुए उनकी पहचान आपके समक्ष पेश कर रहा हूं।
__________
नाम_ विकास
 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया पर लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
_________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies