हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
आदित्य यादव ने किया एक पैथोलॉजी का उद्घाटन
इटावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने एक पेथोलॉजी सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
पेथोलॉजी ग्रुप के संचालक ने खुशखबरी देते हुए बताया कि नगर मे पेथोलॉजी की तीसरी शाखा बस स्टैंड चौराहे के पास नगरपालिका मार्केट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री आदित्य यादव ने डिजिटल एक्सरा सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। यहां पेथोलॉजी डिजिटल एक्सरा मेडिकल की रिपोर्ट ऑनलाइन की सुविधाओं के साथ साथ कई प्रकार की सुविधा दी जाएंगी।
श्री आदित्य यादव ने जसवन्तनगर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जरूरी उपकरणों की व्यवस्था नगर के लिये अत्यंत सराहनीय है। उक्त पैथोलॉजी सेन्टर पर एक्सरा मशीन के अलावा जसवंतनगर में पैथोलॉजी एवं अन्य जांचें कंप्यूटर द्वारा की जाती है तथा ऑनलाइन टिकट रखा जाता है । इस उद्घाटन के दौरान जसवंतनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज यादव मोंटी, अर्जेन्द्र सिंह गौर, खन्ना यादव, महेश यादव, विवेक यादव, अमर प्रताप यादव, आधार यादव, ऋषभ यादव, राजीव यादव, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहें।