शेफशाप में सम्मिलित हुई प्रदेश की पहली महिला ऑटो चालक संगीता चौधरी
गोरखपुर । गोरखपुर के जटेपुर उत्तरी निवासिनी उत्तर प्रदेश की पहली महिला ऑटोचालक संगीता चौधरी ने शनिवार को देश के सबसे बड़ी ऑनलाइन डायरेक्ट मार्केटिंग कम्पनी शेफशाप परिवार में सम्मिलित होकर आर्थिक व समय की आजादी का संकल्प लिया । संगीता चौधरी ने बताया कि जन्म से ही कुछ नया करने का लालसा मन में था । शादी के बाद घरेलू महिला बनकर चाहरदीवारी में कैद रहना मुझे बिल्कुल पसंद नही था । श्रीमती चौधरी ने बताया कि मेरे पति राजेश कुमार व सासूमाँ स्वर्गीय चम्पा देवी ने एक मित्र व सहयोगी की भांति मुझे प्रोत्साहित करते हुए मेरे द्वारा ऑटो चलाने की इच्छा पर सहमति देते हुए भरपूर सहयोग किया । जिसके बदौलत वर्ष 2009 से सड़क पर ऑटो चलाते हुए सवारी ढ़ोती हूँ । अब तक मैंने 10 महिलाओं को ऑटो चलाना सीखा चुकी हूं जिसमें 8 महिलाएं सड़क पर ऑटो चलाकर धन कमाती है । संगीता चौधरी ने बताया कि बस चलाना मेरा शौक है ।
शेफशाप परिवार में सम्मिलित होने पर डायमण्ड लीडर अरविन्द यादव,पर्ल कमलेश कुशवाहा,गोल्ड रमेश मणि त्रिपाठी, सिल्वर नेतागण भारतेन्दु यादव,शिवानन्द मणि त्रिपाठी, भोला चौहान, शुभ्रा सिंह,बालेन्दु दुबे,हरिओम दुबे,रंजनी राय,जोहा खान,शांति भवानी,मंजू देवी,नलिनी श्रीवास्तव, आदिति राय आदि शेफशाप के लीडरों ने स्वागत करते हुए जल्द इंग्लैण्ड टारगेट सहित डायमण्ड का ताज पहनाने का संकल्प लिया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव