आज़ादी के अमृत महोत्सव पर कचहरी क्लब टाउन हाल में
उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में चल रहे पंद्रह दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के समापन अवसर पर नव्य इंडिया इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या सबरंग कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के नाम रही। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की शुरुआत मां वीणा वादिनी की वंदना से कवि प्रदीप मिश्र ने की। इसके बाद कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के मंच संचालक कवि प्रदीप मिश्र ने डॉ चारुशीला सिंह को मंच पर आमंत्रित किया। उन्होने " मानव मूल्यों के संरक्षक संवाहक श्रीराम, हर विवाद मिट जाये वो संवाद मेरे श्रीराम " सुनाकर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का जोरदार आगाज किया। युवा रचनाकार प्रीति प्रियांशी ने " हम बैठे रहे घरों में साथी और कुछ कर न पाएं , तुम्हारे कांधे पर संबल का हाथ भी धर न पाएं " प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। मंच संचालक ने जब सुप्रसिध्द गीतकार प्रेम नाथ मिश्र को आवाज़ दी तो उन्होंने "कहे देश का किसान, खादी मेरा स्वाभिमान,खादी से ही आन-बान, खादी को बचाइए, खादी एक है विचार, धागे - धागे में है प्यार, सबसे यही गुहार , खादी अपनाइए " सुनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खीचा। उर्दू के युवा शायर वक़ार वाहिद की रचना " सुला तो लेगी मां बच्चे को लेकिन, खिलौना ख़्वाब में आता रहेगा " खूब सराही गई। कवि सम्मलेन एवं मुशायरे के संचालक कवि प्रदीप मिश्र ने " खता इश्क़ है तो खता की है मैंने, मुकर्रर भी अपनी सजा की है मैंने, महकने लगा हूं अगर दूर तक मैं, बिखर के ये कीमत अदा की है मैंने " पढ़कर श्रोताओ को मन्त्रमुद्ध किया। माधुरी द्विवेदी "मधू" ने "बंजर धरती के सीने पर, पुष्प वाटिका बनते देखूं, नींद मुझे यदि आ जाये तो, सपनों को सच करते देखूं, जिम्मेदारी मेरी ही है, घर को स्वर्ग बनानें की तो, कैसे अपनी आँखों से मैं, अपना काम बिगड़ते देखूं " सुनाकर महफ़िल को अपनी रचना से बांध लिया। कवियत्री एकता उपाध्याय ने " स्वप्न पूरे हुए आगमन है तुम्हारा,राममय हो गया है ये संसार सारा,तट ये पावन हुआ मन लुभावना हुआ, कैसी पुलकित सी बहती है सरयू की धारा सुनाकर कवि सम्मेलन को एक अलग दिशा दी। शायर मिन्नत गोरखपुरी ने "यूं तो बेटे भी लुटाते हैं मोहब्बत मुझ पर,माँ भी करती हर एक रोज़ सख़ावत मुझ पर,जल्द सो जाओ ये खाना ये नहीं खाना है, एक बेटी है जो करती है हुकूमत मुझ पर" सुनाया और खूब वाहवाही बटोरी। संचालक के आमंत्रण पर कवि सम्मलेन एवं मुशायरे की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शायर नदीम अब्बासी ‘नदीम’ ने "अख़बार की ख़बर है कि अम्न-ओ-अमान है,फिर क्यों जिसे भी देखो हथेली पे जान है , हर शख़्स प्यार का ही तलबगार है यहां, फिर हाथ में सभी के क्यों तीर-ओ-कमान है के माध्यम से तीखा व्यंग किया। सबरंग कार्यक्रम की उद्घोषणा आर जे नवीन ने की। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के आरम्भ में कवियों एवं शायरों का सम्मान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड गोरखपुर के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन0 पी0 मौर्य एवं नव्य इंडिया के चेयर पर्सन नवीन पाण्डेय ने किया। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संयोजन नव्य इंडिया द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में खादी बोर्ड के तरफ से प्रदर्शनी समिति के सदस्य महेन्द्र यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुशीनगर ए0के0 पाल, गंगाधर दूबे, विजय कुमार, मुहम्मद आरिफ, गौरव पांडेय, अनुज पांडेय, दिवाकर सहित काफी संख्या में श्रोतागणो ने भरपुर आनन्द लिया। इससे पहले प्रदर्शनी के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग गोरखपुर परिक्षेत्र यशपाल सिंह ने खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहां कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ लेकर उद्यमी बने और जनता के लिए रोजगार पैदा करे। विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त हथकरघा राम बड़ाई ने खादी ग्रामोधोग प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहां कि प्रदर्शनी से न केवल कामगारों को रोजगार मिल रहा बल्कि जनता को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद मिल रहे है। पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक कुमार शशिभूषण ने कामगारों सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लिए बैंक में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि बैंक स्वरोजगार के लिए लोन देने को सदैव तत्पर है। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के मंत्री विशेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि सरकार ने कामगारों के लिए निशुल्क प्रदर्शनी लगाकर पुण्य का कार्य किया है। कामगारों के हुनर को सही मंच मिला, उनके उत्पाद को लोगों ने पसंद किया और खरीदा। इससे कामगारों का मनोबल बढ़ रहा है। इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन पी मौर्य ने प्रदर्शनी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि प्रदर्शनी में अब तक रू0 85. 02 लाख की बिक्री हो चुकी है। प्रदर्शनी समापन आज सायं 4:00 बजे मुख्य अतिथि श्री लालजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग गोरखपुर मंडल, तथा विशिष्ट अतिथि श्री राजीव जैन, क्षेत्रीय प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक , श्री प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री विश्वेश्वर नाथ तिवारी (मंत्री) क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम गोलघर द्वारा किया गया।अंत में श्री एन0पी0 मौर्य द्वारा सभी अतिथियों/ कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। (एन0पी0 मौर्य) उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर मण्डल-गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव