देसी शराब के ठेके से 38 पेटी शराब व नगदी रजिस्टर कैमरे चोरी हो गए।
HumBhartiNewsजनवरी 11, 2022
0
हम भारती न्यूज़ जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा देसी शराब के ठेके से 38 पेटी शराब व नगदी रजिस्टर कैमरे चोरी हो गए। इटावा जसवंत नगर घटना बीती रात की बताई गई है जब जसोहन बगिया में देसी शराब का ठेका बंद कर उसका संचालक अपने घर चला गया तो रात में ताला तोड़कर उसमें रखी 38 पेटी देसी शराब और कुछ नगदी के साथ रजिस्टर और कैमरे चोरी कर लिए गए। ठेका संचालक रजत यादव पुत्र हरिश्चंद्र निवासी घटिया अजमत अली इटावा ने बताया कि सुबह जब ठेके पर पहुंचा तो ताला टूटा देख चोरी की जानकारी हुई। बीती शाम को उसके ठेके पर क्षेत्र का ही एक नामजद व्यक्ति आकर गाली गलौज करते हुए कह गया था कि दारु पिला दो नहीं तो तुम्हारी दुकान रहने नहीं दूंगा इसलिए ठेका संचालक का कहना है कि उसे यकीन है कि उसकी दुकान में उसी नामजद व्यक्ति ने चोरी की है। पीड़ित ठेका संचालक ने थाना पुलिस को नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।