एसओजी व सर्विलांस टीम ने 55 मोबाइल किए बरामद
गायब हुए मोबाइल वापस पाकर मालिकों के चेहरे खिले
गोरखपुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते वर्ष जिले के कई स्थानों पर कई लोगों ने मोबाइल गायब व गिर जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराया था जिसको संज्ञान में लेते हुए गोरखपुर पुलिस की एसओजी व सर्विलांस टीम के माध्यम से गायब हुए गिरे हुए मोबाइलों को ट्रेस किया गया ट्रेस करके पता लगाया गया गायब हुआ गिरे हुए मोबाइलों में वीवो ,ओप्पो ,रियल मी ,सैमसंग ,नोकिया ,जोलो समेत 55 मोबाइल मिले मोबाइल गायब के दिए गए एफआईआर के माध्यम से पता मोबाइल मालिकों से संपर्क कर मोबाइल मालिकों को पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया गया गायब व गिरे हुए मोबाइल को वापस पाकर मालिकों के चेहरे खिल गए लोगों ने गोरखपुर पुलिस की सराहना कि और बधाई दिए। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव