हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर गोरखपुर अन्य जनपद में दहशत पैदा करने वाले गौ तस्कर के गिरोह का सरगना गिरफ्तार
गोरखपुर - पुलिस के नाक में दम करने वाला गौ तस्कर का सरगना हुआ गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त गिरोह का सरगना पिंटू अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी अहिरौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया दिनांक 3 एक 2022 की रात्रि 12:30 बजे सब कमांडर चंद्रकला कनौजिया बंदना और चालक राधेश्याम तिवारी रात्रि ड्यूटी मैं तैनात थे एक पिकअप गाड़ी नंबर बीआर 0 5G 1380 आ कर रुकी ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को कुछ संगीत प्रतिक हुआ पुलिस वालों द्वारा पुत्र सायरन का प्रयोग करते हुए गाड़ी से उतरकर पिकअप के पास जाकर चेक करने का प्रयास किया तो अचानक 3/4 की संख्या में बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव कर जान से मारने की कोशिश की असलहा लहराते हुए फरार हो गए
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हमारा एक लंबा गिरोह है हम लोग कई टुकड़ों में बट फिर अपने साथियों को बदल बदल कर पिकअप गाड़ी से जाकर छुट्टा पशुओं को लादकर बिहार ले जाकर अपने जनपद के आसपास के क्षेत्र बाजारों में तथा कुछ जानवरों को ट्रक में लाख का पश्चिम बंगाल ले जाते हैं पूरे घटनाक्रम में हम लोगों के रिश्तेदार तो सके संबंधित सभी लोग लिप्त हैं जानवर बेचने के बाद जो धन प्राप्त होता है उसको हम लोग सर्च काटने के बाद जो बसता है आपस में बांट लेते थे तथा अपना एवं अपने परिवार को खर्चा चलाते थे तस्करी के क्रम में ईट पत्थर चला कर लाठी डंडा मारकर एवं तमंचे से फायरिंग कर हम लोग दहशत पैदा कर देते थे जिससे लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाती थी
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम पता
मिंटू अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार उम्र 36 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान कर्बला बाजार थाना क्षेत्र बड हरिया जनपद सिवान बिहार
एसपी सिटी ने खुलासा करते हुए बताया गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम की धनराशि प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे थाना गुलरिया निरीक्षक प्रदीप शर्मा प्रभारी सवाल टीम भाजपा कार्यालय उप निरीक्षक विजय शंकर यादव थाना गुलरिया हेड कांस्टेबल अनिल कुमार थाना गुलरिया कांस्टेबल दयाशंकर पटेल थाना गुलरिया हेड कांस्टेबल अरुण खरवार स्वाट टीम गोरखपुर कांस्टेबल करूणापति तिवारी दुर्गेश मिश्रा मुकेश यादव कांस्टेबल।