संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
जोधपुर कैदी हत्याकांड मामला: हत्या का आरोपी बोरीवली से गिरफ्तार
वसई : - वालीव पुलिस टीम ने राजस्थान के जोधपुर में हत्या को अंजाम देकर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।बतादे की 18 दिसंबर 2021 को जोधपुर सिटी के रातानाडा पुलिस टीम एक अपराधी कालूपुरी उर्फ प्रदीपपुरी शंकरपुरी गौस्वामी 31 वर्षीय को पाली न्यायालय में हाजिर किया गया था। कोर्ट से उसे राजस्थान पुलिस टीम सेंट्रल जेल जोधपुर ले जा रही थी। ठीक उसी समय एक बाईक पर सवार शॉर्प शूटरों ने पुलिस टीम और कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 6 राउंड गोलियां चलाई थी। इस घटना में कैदी कालूपुरी गौस्वामी को 3 गोलियां लगी,जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना पूरी तरह से फिल्मी स्टाइल घटी थी।इस घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी। राजस्थान पुलिस द्वारा दो लोगों पर हत्या सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी। छानबीन पुलिस उप निरीक्षक भवरसिंह द्वारा की जा रही थी। राजस्थान पुलिस की एक टीम छानबीन के लिए वालीव पुलिस का मदद लिया। लेकिन आरोपी बड़ा शातिर अपराधी था और वह अपना ठिकाना बदलते रहता था। ऐसे में वालीव पुलिस को गुप्त सूचना मिली के राजस्थान का फरार आरोपी बोरीवली में छुपकर रह रहा है। वालीव पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे और क्राईम पीआय राहुल पाटील के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। छानबीन का जिम्मा सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फड़तरे के नेतृत्व में पुलिस टीम के सचिन दोरकर, मनोज मोरे, मुकेश पवार, राजेंद्र फड़,योगेश देशमुख ,किरण महात्रे, आदि को दिया गया। वालीव डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने सोशल नेटवर्किंग साइट से प्राप्त फ़ोटो से आरोपी की पहचान कर उसे बोरीवली के एम एफ सी गार्डन से उसे धरदबोचा। पुलिस टीम ने आरोपी शिवरतन उर्फ प्रिन्स भवरसिंग राजपूत को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौप दिया।
जोधपुर कैदी हत्याकांड मामला: हत्या का आरोपी बोरीवली से गिरफ्तार
जनवरी 11, 2022
0
Tags