सहजनवा बिधान सभा विकासखंड पाली में बुधवार को विधायक शीतल पांडे व उसके पार्टी कार्यकर्ताओं ने- ग्राम लखनापार, डुमरी,नेवास,जाल्हेपार तिवरान में सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर चुके सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों को सम्मानित किया तथा उनका हालचाल लिया । उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।
शीतल पांडे ने कहा कि- भारतीय जनता पार्टी लोगों के साथ दृढ़ता से हर परिस्थिति में पूरी तरह खड़ी है । उनके हर कदम से कदम मिलाकर चलने का हमेशा कार्य किया है । इसी का नतीजा है कि आज लोगों का भारी समर्थन मिल रहा हैं । उक्त अवसर पर रामेंद्र उर्फ छोटकु तिवारी, राजेश राम त्रिपाठी, दिगंबर पांडे, शिवप्रताप राज, पप्पू तिवारी, सत्य प्रकाश पांडे, अंशु तिवारी, शिवप्रताप राज, कृष्ण मोहन प्रसाद, राम जनक मौर्य, गुड्डू प्रसाद मौर्य, शंकर सिंह, प्रदीप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव