जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर किया शुभारम्भ
HumBhartiNewsजनवरी 04, 2022
0
हम भारती न्यूज़ प्रयागराज
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर किया शुभारम्भ
जिलाधिकारी ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर किया शुभारम्भ
विशेष अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें
स्कूलों में भी कैम्प लगाकर बच्चों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जायेगा-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सोमवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर जिन बच्चों को वैक्सीनेशन लगा, उनसे वार्ता भी किया तथा कहा कि और बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। वहां पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध है कि नहीं कि जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में 10 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये है, इसके अलावा सारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी कैम्प लगाकर सभी बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जायेगा। मास्क एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराया जायेगा तथा टेªकिंग तथा टेªसिंग आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री तीरथराज, सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।