थाना झंगहा जनपद गोरखपुर दिनांक 18.01.2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित /वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 18.01.2022 को मु0अ0सं0 0019/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त मन्जेश पुत्र स्व0 सन्तु निवासी शिवपुर हजिरजन बस्ती थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को राधा स्वामी सतसंग स्थल के पास से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
मन्जेश पुत्र स्व0 सन्तु निवासी शिवपुर हजिरजन बस्ती थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 0019/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
बरामदगी–
1. एक अदद तमंचा 0.315 बोर
2. एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम–
1-उ0नि0 वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2-हे0का0 कुबेर राय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3-का0 मनोज कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4-का0 ऋषिरमण उपाध्याय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव