श्रीमती जय मित्रा देवी जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित किया गया
HumBhartiNewsजनवरी 04, 2022
0
हम भारती न्यूज़ संवाददाता श्री प्रवीण कुमार मिश्रा जिला क्राइम ब्यूरो चीफ सारण बिहार छपरा
श्रीमती जय मित्रा देवी जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित किया गया
सारण छपरा 3 जनवरी 2022 को सारण जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत जिला अधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में पद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई साथ ही सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिलाई गई जिला अधिकारी महोदय द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई मतदान हेतु सेम जिला अधिकारी महोदय द्वारा वाइटबोर्ड पर सही वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी सभी सदस्यों को दी गई अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती उषा देवी एवं श्रीमती जय मित्रा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया जांच उपरांत दोनों ही नामांकन सही पाया गया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें श्रीमती उषा देवी को 14 मत एवं श्रीमती जय मित्रा देवी को 33 मत की प्राप्ति हुई कुल वैध मतों की संख्या 43 थी इस प्रकार श्रीमती सुमित्रा देवी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं ) सारण के द्वारा दिलाई गई उपाध्यक्ष पद हेतु भी दो नामांकन अनीता नवीन एवं प्रियंका सिंह की दाखिल किए गए जो जांच उपरांत सही पाए गए मतदान एवं मतगणना की पहचान अनीता नवीन को 15 मत एवं प्रियंका सिंह को 32 मत प्राप्त हुए कुल वैध मतों की संख्या 47 थी इस प्रकार को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया तत्पश्चात प्रियंका सिंह को उपाध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई