Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आग्नेयास्त्र , गोली , एवं स्कॉर्पियों के साथ 02 आराधकर्मी गिरफ्तार।

 हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार

अमनौर थानान्तर्गत घटित स्कॉर्पियों लूट काण्ड का सफल उदभेदन।

आग्नेयास्त्र , गोली , एवं स्कॉर्पियों के साथ 02 आराधकर्मी गिरफ्तार।

काण्ड के उद्भेदन हेतु गठित एस ० आई ० टी ० द्वारा की गई कार्रवाई।




सारण जिले में तकनीकि एवं परमपरागत अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर अमनौर थानान्तर्गत अमनौर गोसिया रोड में वाहन चेकिंग के दौरान 01 पिस्टल , 01 देशी कट्टा , 07 चक्र गोली एवं BRO1PF4758 स्कॉर्पियों के साथ 02 अपराधकर्मी 1 मो0 फैजान पिता मो0 इम्तयाज ग्राम बाघ दूल्हन थाना नगर हाजिपुर 2. मो0 नेयाज पिता मो0 मेहंदीहसन ग्राम - चक मोजाहीदीन थाना महुआ दोनो जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधकर्मी पुछताछ के क्रम में बताए की BRO1PF - 4758 स्कॉर्पियों दिनांक- 15 / 16.02.22 की रात्रि में हमलोग अमनौर थानान्तर्गत ही लूटे है तथा इसका वास्तविक नम्बर हटाकर उपरोक्त फर्जी नम्बर लगा दिये है । अग्रीम पूछताछ में इस घटना में संलिप्त अन्य सह अभियुक्तों का नाम पता बताए तथा बताए कि ये लोग दिनांक 15.02.22 की रात्रि हॉस्पिटल चौक से एम्बुलेंस को मरीज ले जाने के नाम पर किराया पर लिए तथा गरखा अमनौर रोड में एम्बुलेंस के ड्राईवर को हथियार के बल पर बंधक बना लिये । इसी एम्बुलेंस से अमनौर रोड में BR26J - 2782 नम्बर का स्कॉर्पियों लूट लिये । स्कॉर्पियों लूटने के बाद कुछ दुर आगे बढ़कर एम्बुलेंस सहित ड्राईवर को छोड़ दिये आग्रीम पूछताछ में ये बताये कि दिनांक 16.02.22 की रात्रि में तरैया थानान्तर्गत पंचभिन्डा पेट्रोल पम्प से 4300 / -रू का पेट्रोल लिये तथा बगैर पैसा दिये हुए भाग गये तथा दिनांक 19.02.22 को परसा स्थित पेट्रोल पम्प से 4000 / - रू का पेट्रोल लेकर भाग गये । इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है ।
                इस प्रकार दिनांक -15 / 16.02.22 की रात्रि में अमनौर थानान्तर्गत घटित स्कॉर्पियों लूट काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए शामिल अपराधकर्मियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तारी एवं लूटी गई स्कॉर्पियों को भी बरामद कर ली गई । इस काण्ड के उद्भेदन हेतु एस0 आई0 टी0 का गठन किया गया था जिसके सभी पदाधिकारी / कर्मी के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।

»  गिरफतार अभियुक्त का नाम :
1. मो0 फैजान , पिता - मो0 इम्तयाज , ग्राम - बाघ दूल्हन , थाना - नगर हाजिपुर , जिला- वैशाली
2. मो0 नेयाज , पिता मो0 मेंहदीहसन , ग्राम - चक मोजाहीदीन , थाना- महुआ , जिला- वैशाली

» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :
1. अमौर थाना से लूटी गई स्कॉर्पियों :01
2. देशी कट्टा : 01
3. देशी पिस्टल : 01
4. जिन्दा कारतूस : 07 (चक्र)
5. लूट में प्रयोग की गई मोबाईल : 01

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies