Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हिंदू मुस्लिम एकता समाजिक संस्था की तरफ से 100 से भी अधिक लोगो को कम्बल वितरण

Top Post Ad

 संवाददाता  हम भारती  न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र


हिंदू मुस्लिम एकता समाजिक संस्था की तरफ से 100 से भी अधिक लोगो को कम्बल वितरण

 फुटपाथ व झोपड़पट्टीयो में रहने वाले को  चादर व कम्बल वितरण के साथ बच्चो को बिस्किट भी दिया गया



नालासोपारा : - हिंदू मुस्लिम एकता समाजिक संस्था की तरफ से नालासोपारा वसई विरार के कई अलग-अलग इलाकों में जाकर जहां पर लोग फुटपाथ पे और झोपड़पट्टीयो में रहने को मजबूर हैं और कडकती ठंड में उन लोगों के पास चादर या फिर कंबल वगैरह कुछ नहीं है जिससे ठंडी से बचा जा सकता है । उन लोगों को ठंड में बहुत तकलीफ होती है।  कुछ बुजुर्ग महिला पुरुष और कुछ परिवारों को ठंड से बचने के लिए हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था की तरफ से कंबल बांटे गये । 100 से भी अधिक लोगों को कंबल वितरण किया गया और साथ ही साथ  उन परिवारों के बच्चों को बिस्किट वगैरह बाटे गये।

इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के मार्गदर्शक मा. श्री. रामदास वाघमारे साहेब , राष्ट्रीय संस्थापक / अध्यक्ष श्री. अहमद यूसुफ मेमन , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सौ. रीना ताई वाघमारे , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. विकास बागड़ी , राष्ट्रीय  महासचिव श्री. सुशील गहचंद , राष्ट्रीय सचिव श्री राकेश गहचंद , राष्ट्रीय सचिव श्री. विकास सिंह , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री. मुस्तकीम मेमन , युवा सचिव श्री. नितेश झा , युवा शहर उपाध्यक्ष शाहनवाज खान युवा कार्यकर्ता राशिद पठान और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies