मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हुई मेहंदी प्रतियोगिता
राष्ट्रहित में करें मतदान; रजनीश द्विवेदी
पाली गोरखपुर । सोमवार को प्राथमिक विद्यालय लखनापार ब्लॉक पाली जिला गोरखपुर में खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया । कार्यक्रम का शुभारंभ खंडशिक्षा अधिकारी ने केक काटकर और मतदान के लिए शपथ दिलाकर ग्राम वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्रहित में मतदान जरूर करें जिससे हमारे देश और प्रदेश का विकास हो ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह, ग्राम प्रधान मान सिंह, सौरभ राज, सपना मझवार, सत्यभामा देवी ,रागिनी देवी आदि उपस्थित रहे । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव