मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च को गोरखपुर पहुंचेंगे और 20 मार्च तक रहेंगे
होली के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे
मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 17 मार्च यानी गुरुवार को दोपहर गोरखपुर आएंगे इसी दिन शाम 4:00 बजे पांडे हाता चौराहे से होलिका दहन यात्रा निकाली जाएगी जिसमें योगी भी शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली भी खेलेंगे। यात्रा में देवी देवताओं की झांकियां और बैंड भी शामिल होंगे।इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
शुक्रवार को वह गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे शनिवार को राष्ट्रीय सेवक संघ और श्री होलिकोत्सव समिति महानगर के परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में सुबह 8:30 बजे शामिल होंगे।
यह शोभायात्रा घंटा घर से निकलकर 8 किलोमीटर विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते हुए पुनः घंटा घर आकर समाप्त हो जाएगी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च को गोरखपुर पहुंचेंगे और 20 मार्च तक रहेंगे
मार्च 16, 2022
0
Tags