युवा समाज सेवी ने गरीबों के बीच मनाया अपना 23 वां जन्मदिवस
बांसगांव तहसील के नगर पंचायत बांसगांव के वार्ड नं०11 निवासी सचिन सिंह ''राजा'' ने अपना 23 वां जन्मदिवस गरीबों और बच्चों के बीच मनाया। इस अवसर पर वह गोरखपुर के हुमायुपुर शनि देव जी के मंदिर के सामने बेसहारों के बीच जाकर उपहार भेंट दिए। सचिन सिंह ने इसके पश्चात धर्मशाला पुल के नीचे व काली मंदिर गोलघर में भी गरीबों के बीच फल ,मिठाई, व कपड़ा का वितरण किए। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गरीबो व बच्चों के बीच जन्मदिवस मनाने से बच्चों के साथ साथ मुझको भी प्रसन्नता होती है । यही बच्चे देश के भविष्य हैं मैं इनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करता हूं। इस अवसर पर भाजयुमो बांसगांव के मण्डल अध्यक्ष परमवीर सिंह, शिवम सिंह छोटू, अंकित सिंह, सर्वेंद्र सिंह रजत, शिवम गुप्ता, अभिषेक सिंह गोलू, युवराज सिंह, शुभम गुप्ता आदि ने इनकी लंबी उम्र की कामना किए। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
युवा समाज सेवी ने गरीबों के बीच मनाया अपना 23 वां जन्मदिवस
मार्च 07, 2022
0
Tags