संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
बढ़ सकती है राणे बंन्धुओ की मुसीबत ।
नया नगर पुलिस स्टेशन में अंकुश मालुसरे ने दिया शिकायत पत्र ।
मीरा भायंदर : - राष्ट्रवादी सुप्रीमो शरद पवार पर राणे बंधुओ द्वारा की गई टिप्पणी से राष्ट्रवादी के लोग खासा नाराज हो गए है , एनसीपी के लोगों द्वारा जगह जगह राणे बंधुओं के खिलाफ मामले दर्ज कराए जा रहे हैं । मीरा रोड के नयानगर पुलिस स्टेशन में एनसीपी जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर लिखित शिकायत देकर नितेश राणे और नीलेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज करने का निवेदन किया है ।
हालांकि कई जगह इन दोनों भाइयों पर मामला दर्ज हो चुका है , ऐसे में नयानगर पुलिस ने मामला दर्ज किया तो राणे बंधुओ की मुसीबत में इजाफा हो जाएगा ।
मालुसरे कहते हैं यदि इस मामले में कोर्ट जाने पड़ा तो जाएंगे पर इन दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे , क्योंकि इनके बयान से आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है ।
उन्होंने कहा राणे परिवार पूरी तरह से ओछी राजनीति पर उतर आया है , इनको सबक हम सिखाएंगे ।
इस शिकायत पत्र पर मालुसरे के साथ प्रदेश महासचिव मोहन पाटिल, युवा जिलाध्यक्ष साजिद पटेल , महिला जिलाध्यक्ष सुप्रिया माइनकर, महिला कार्याध्यक्ष वनाजारानी नायडू , विद्यार्थी जिलाध्यक्ष ओमकार धाकतोड़े ने भी हस्ताक्षर किये तथा इनके साथ जाकी पटेल, एडवोकेट सना देशमुख , इब्राहिम सत्तार , नवाज गैबी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बढ़ सकती है राणे बंन्धुओ की मुसीबत । नया नगर पुलिस स्टेशन में अंकुश मालुसरे ने दिया शिकायत पत्र ।
मार्च 15, 2022
0
Tags